जीत के बाद बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती पहली बार अपने समर्थकों से मिले
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में जीत के बाद बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती पहली बार अपने समर्थकों से मिले। उन्होंने उना सदर विधानसभा से जीत के लिए अपने समर्थकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी विधायक दल की मीटिंग को लोकसभा का सेशन खत्म होने के बाद जल्द किए जाने की बात कही। सत्ती ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लोकसभा के सेशन के चलते व्यस्त है और सेशन खत्म होते ही हिमाचल प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की जल्द मीटिंग होगी, जिसके बाद विधायक दल के नेता का भी चुनाव किया जाएगा। सत्ती ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में पहली बार विधानसभा का बिना मंत्रियों के सत्र होने जा रहा है जोकि एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद भी मंत्रियों का चयन तक नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी को जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार कर विकास कार्य को शुरू करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आते ही बदले की भावना से काम करना शुरू कर दिया है, जबकि जयराम सरकार ने सत्ता संभालते ही बदले की भावना से काम नहीं किया है। सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में विकास कार्यों को प्राथमिकता की बजाय बदले की भावना से काम किए जा रहे हैं जिससे प्रदेश सरकार को नहीं प्रदेश की जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है।