देव सूत्रधारी ब्रम्हा 26 दिसंबर से निकलेंगे हार दौरे पर,तीन वर्ष के बाद पधर क्षेत्र में देव उत्सव का होगा आगाज
देव सूत्रधारी ब्रम्हा 26 दिसंबर से निकलेंगे हार दौरे पर,तीन वर्ष के बाद पधर क्षेत्र में देव उत्सव का होगा आगाज
पधर उपमंडल के आराध्य देव आराध्य देव और इलाका रुहाड़ा नरेश श्री देव सूत्रधारी ब्रह्मा जी 26 तारीख को अपने मंदिर सुराहण से हार भ्रमण के लिए रवाना होंगे। देवता का मूल मंदिर देव हुरंग नारायण की काहिका स्थली सुराहण गांव में स्थित है। देवता के पुजारी मंगलू राम, बड़ा गूर गोपाल दास, जोगणी गूर अंकृत पटियाल और नड़ पवन कुमार ने बताया कि देव ब्रह्मा हर तीन वर्ष के बाद हार भ्रमण पर निकलते हैं। देवता का यह दौरा लगभग 2 महिने का होता है। देवता पधर तहसील की सियून पंचायत से होते हुए कचौटधार, पाली, सिलग, कुन्नु, चेली, डलाह, गवाली आदि पंचायतों में हार भ्रमण करते हैं। इस दौरान देवता लोगों के घर-घर जाकर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं। देव हार दौरा कार्यक्रम की लेकर देव कारकूनों में काफी उत्साह है। दौरे को देव आदेश अनुसार सफल बनाने के लिए सभी कारदार और कमेटी के लोग तैयारियों में डट गए हैं। देव रथ का नए सिरे से श्रृंगार किया जा रहा है। हार दौरे के दौरान देव सूत्रधारी बह्मा और देव पाईंदल ऋषि सिलग द्रंग सिरा का भव्य देव समागम होगा। यहां रात्रि को मंदिर में देव सूत्रधारी ब्रम्हा बतौर मेहमान रुकेंगे। हार दौरे के दौरान देव रथ का क्षेत्र के दर्जनों देव रथों के साथ देव समागम भी करेंगे।