डाक्टर भीमराव अम्बेडकर महासभा ने सलिहार में मनाया संविधान दिवस
डाक्टर भीमराव अम्बेडकर महासभा ने सलिहार में मनाया संविधान दिवस
डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर महासभा ने ज्वालामुखी के सलिहार गांव में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर सभा ने बाबा अम्बेडकर साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया व श्रद्धांजलि अर्पित की । राज्य महामंत्री सीताराम भाटिया ने कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखे गए संविधान के अनुसार ही आज देश चल रहा है । संविधान के बिना कोई भी देश नहीं चलाया जा सकता है । संविधान में ही देश के सिद्धांत तथा देश को चलाने के तौर तरीके निहित हैं । उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 1949 के दिन देश ने संविधान को अपनाया था । सुराणी पंचायत प्रधान बीरबल कैंथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भीम राव अम्बेडकर एक महान विद्वान थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन भारत के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था । आज भारत के संविधान का हर देश अनुसरण कर रहा है जोकि हर भारतीय के लिए बड़े ही गर्व की बात है । इस मौके पर भीमराव अम्बेडकर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुशील बहल ,सभा के प्रदेश महामंत्री सीताराम भाटिया ने भाग लिया । इस अवसर पर महासभा द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया ।