रिज पर 30 लोगों ने ली अंगदान करने की शपथ
रिज पर 30 लोगों ने ली अंगदान करने की शपथ
सोटो व हेल्प एंड हेल्प संस्था की ओर से लगाया जागरूकता शिविर
शिमला के रिज मैदान में रविवार को स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) हिमाचल प्रदेश और हेल्प एंड हेल्प फाउंडेशन की ओर से रक्तदान के साथ अंगदान के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 30 लोगों ने अंगदान करने की शपथ ली और अंगदान के महत्व के बारे में जाना। इसमें स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। सोटो की टीम ने बताया कि
मरने के बाद भी व्यक्ति अपने आप को दूसरे के शरीर में जिंदा रख सकता है । ब्रेन डेड की स्थिति में व्यक्ति एक नहीं बल्कि 8 लोगों का जीवन बचा सकता है। हमारे देश में अंगदान की कमी के कारण लाखों लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं । रोजाना हजारों लोग सड़क दुर्घटना के कारण मर जाते हैं , इनमें से कई लोग अंगदान करने के लिए सक्षम होते हैं लेकिन सही जानकारी ना होने की वजह से अंग दान नहीं हो पाता । हमारे देश के मुकाबले अमेरिका, यूके, जर्मनी सिंगापुर स्पेन में अंग दाताओं की संख्या लाखों में होती है। इस मामले में दुनिया के कई देशों के मुकाबले भारत काफी पीछे है । अंगदान के मामले में कम आबादी वाले जैसे स्पेन, इटली और ऑस्ट्रिया भी भारत से आगे हैं।