मंडी की सियासतः पूर्व मंत्री कौल सिंह ने शराब कांड पर घेरा, सांसद प्रतिभा सिंह ने गिनवाई प्राथमिकताएं
मंडी। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने जहरीली शराब मामले पर प्रदेश सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार चार वर्षों तक सोई रही और 7 लोगों की मौत के बाद जागी है। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर के जिस कांग्रेसी नेता को लेकर भाजपा आरोप लगा रही है, उसके फोटो भाजपा नेताओं के साथ भी हैं. यदि कोई फोटो खिंचवाता है तो इसका मतलब यह नहीं होता कि उसे किसी तरह का संरक्षण प्राप्त है। प्रतिभा सिंह ने बताया कि सांसद बनने के बाद दिल्ली में उन्होंने संसद के सत्र में भाग लिया और उसके बाद उन्हें अब अपने क्षेत्र में आने का मौका मिला है. जनता का आभार जताने के साथ-साथ क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर लोगों की क्या मांगें हैं, उनसे भी अवगत होने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों में एक समान दृष्टि से सांसद निधि का आबंटन किया जाएगा और ग्रामीणों की जो मांगें होंगी, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।