Advertisement Section
Header AD Image

बर्फबारी व बारिश से हिमाचल को 123 करोड़ का झटका

Spread the love

23 दिनों में सड़क़ हादसों में 67 की मौत , 111 घायल700 के करीब सडक़ें बंद, 214 पेयजल योजनाओं को हुआ नुकसान

शिमला, विमल शर्मा।

24 जनवरी।जनवरी माह में हुई बारिश व बर्फबारी ने हिमाचल को 123 करोड़ का झटका दिया है। प्रदेश में बीते एक जनवरी से अब तक बर्फबारी व बारिश की वजह से लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड व जल शक्ति विभाग को भारी नुकसान हुआ है। बीते 23 दिनों में प्रदेश में 93 लोगों की मौत हुई है। जान गंवाने वालों में से 67 की मौत सडक़ हादसों में हुई। इस दौरान प्रदेश में 59 छोटे बड़े हादसे हुए। इन हादसों में 111 लोग घायल भी हुए। 3 कच्चे व 15 पक्के मकानों को नुकसान हुआ। राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीते 7 जनवरी को पहली मर्तबा हिमपात हुआ। इसके बाद बीते रोज से समूचे प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों पांगी, भरमौर, किन्नौर, लाहुल स्पीति , शिमला , मंडी व कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले भागों में हिमपात हुआ। कई जगहों पर 5 फुट से भी अधिक हिमपात हुआ। साथ ही सर्दियों में प्रदेश में 166 मिमि से अधिक बारिश रिकार्ड की गई। यह सामान्य से 183 फीसद अधिक है। बारिश व बर्फबारी फसलों व बागवानी उपजों के लिए वरदान है। साथ ही इससे पेयजल स्रोत रिचार्ज होंगे। च्लेशियरों पर बर्फ जमने से इनके पिघलने का खतरा कुछ कम होगा।ओंकार शर्मा ने बताया कि बारिश व बर्फबारी से बेशक जनजीवन प्रभावित हुआ है, मगर इसे पटरी पर लाने के प्रयास तेजी से जारी हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में ताजा बर्फबारी से 700 से अधिक सडक़ों पर यातायात बाधित रहा। कई जगह सडक़ों को नुकसान पहुंचा। बिजली बोर्ड कते 2300 से अधिक ट्रांसफारमर खराब हुए। दो हजार ट्रांसफारमों को ठीक कर लिया गया है। जल शक्ति विभाग की 214 पेयजल योजनाओं को नु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला मंडी के गलू स्थित शराब बोटलिंग प्लांट का लाइसैंस निलम्बित
Next post मुकेश बोले हिमाचल की जमीन पर तैयार होने वाले सीमेंट और बिजली मिल रहे महंगे दामों पर
Close