मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह किस्मत के धनी… कांग्रेस पार्टी के भीतर और भाजपा को सिखाया राजनीति का सबक July 13, 2024July 13, 2024
मुख्यमंत्री और सरकार बिलासपुर गोलीकांड के दोषियों को बचाने में जुटी…. भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल June 25, 2024
Uncategorized बर्फबारी के बीच सात कमरों का घर जला, रास्ते बंद होने से नहीं मिली कोई मदद news07liveJanuary 24, 2022 Spread the love शिमला। हिमाचल में जारी भारी बारिश और बर्फबारी के बीच एक 7 कमरों का आशियाना जलकर राख हो गया। बड़ी बात यह है कि यह मकान पूरी तरह से बर्फ से ढका होने के बाद भी धू धू कर जल गया। हादसा शिमला जिला के चौपाल क्षेत्र की ग्राम पंचायत लिंगजार के गांव मंडोली में पेश आया। यहां बिजा राम के घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते भारी बर्फबारी के बीच सात कमरों का यह मकान जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि इस आगजनी में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी के बीच अग्निशमन विभाग भी आग बुझाने के लिए मौके पर नहीं पहुंच सका।बताया जा रहा है कि मंडोली गांव में इस समय चार फीट के आसपास बर्फबारी पड़ चुकी है। जहां पर इस समय पहुंचना बहुत मुश्किल है। बर्फबारी के कारण सभी रास्ते बंद हो चुके है। चौपाल से मंडोली 38 किलोमीटर की दूरी पर है जहां पर प्रशासन और पुलिस का पहुंचना बहुत मुश्किल है। गांव के लोग सभी इकट्ठे हो कर आग बुझाने में लगे हुए हैं। लेकिन आग काफी फैल चुकी हैए पानी का भी कोई प्रावधान नहीं है।