हिमाचल के इस बेटे ने योगा और माडलिंग में कमाया नाम

शिमला। हिमाचल के हर्ष कंवर योगी ने योग और मॉडलिंग के क्षेत्र में खासा नाम कमाया है। इन दोनों क्षेत्रों में उन्होंने कई आवार्ड अपने नाम किए हैं। अभी हाल ही में उन्हें इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है। हर्ष शिमला के ठियोग की पंचायत शट्या के रहने वाले हैं। हर्ष कंवर मौजूदा समय में बैचलर आर्ट्स ऑफ योगा में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय मे पढ़ाई कर रहे हैं। योग के क्षेत्र में हर्ष कंवर ने कई रिकार्ड अपने नाम किए हैं। उन्हें तीन बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।
इसके साथ ही उन्हें करीब 15 बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल चुका है। उन्होंने इसी क्षेत्र में 32 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। हर्ष कंवर ने 2018 में योगा के क्षेत्र में अपनी शुरूआत की थी। हर्ष 16 साल की उम्र में देश के यंगेस्ट योगा प्लेयर 2019 भी बन चुके हैं। हर्ष अब तक 100 से ज्यादा योगा के लाइव प्रोग्राम दे चुके है। योगा के अलावा हर्ष ने मॉडलिंग के क्षेत्र में भी कई नाम कमाए हैं। उन्होंने मात्र एक साल में राष्ट्रीय स्तर के दो टाइटल अपने नाम कर लिए थे।