स्वामी विवेकानंद के विचारों का अनुसरण करे युवाः आर्लेकर

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राजभवन में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आलेकर ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर पुश्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। इसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद जी ने अल्पायु में भारत की संस्कृति, परम्पराओं और विचारों को जिस तरह से विदेशों में रखा, वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि जब भी अपने देष से बाहर गए अपनी संस्कृति और विचार लेकर गए। उन्होंने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है। युवाओं के हाथों में देश के विकास की बागडोर है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के आदर्षों को अपनाकर हम देश को आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश में आपसी सौहार्द को बनाए रखना ही उनका संदेश है, जिसे आगे ले जाना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि हम उनकी शिक्षाओं व विचारों का अनुसरण करें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। राज्यपाल के सचिव श्री विवेक भाटिया तथा राजभवन सचिवाल के अधिकारी व कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।