जयराम सरकार ने नया साल पर दिया तोहफा, तीन आईपीएस बने डीआईजी
चार इंस्पेक्टरों को बनाया एचपीएस, अभिषेक एस शिमला के एएसपी
शिमला। जयराम सरकार ने नए साल पर आईपीएस (IPS) के चार अधिकारियों को पदोन्नति तथा 2 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया है। इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किए गए है। इसके तहत आईपीएस अधिकारियों में गुरुदेव शर्मा और विमुक्त रंजन को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है। ये दोनों 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
तीन आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नई दिल्ली में आईबी की संयुक्त निदेशक वीना भारती, चंबा के एसपी एस अरूल कुमार और एनबीसी व सीआईडी शिमला के एसपी जी शिवा कुमार को डीआईजी के पद पर प्रोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं। उधर, सिविल सर्विस बोर्ड की अनुशंसा पर पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 2018 बैच के आईपीएस अभिषेक एस को एएसपी शिमला लगाया गया है। प्रदेश सरकार ने चार इंस्पेक्टर को हिमाचल पुलिस सेवा में पदोन्नत किया है। इनमें इंस्पेक्टर हरनाम सिंह, हेमराज, विकुम सिंह और नितिन चौहान शामिल हैं।