Advertisement Section
Header AD Image

जयराम सरकार ने बदले 49 HAS और एक IAS

Spread the love

 

  • आईएएस नवीन तंवर को कांगड़ा एसडीएम लगाया गया

 

शिमला। हिमाचल सरकार ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जयराम सरकार ने प्रदेश में तबादलों के बैन के बीच ही आज 49 एचएएस और एक आईएएस अधिकारी के तबादला आदेश जारी कर दिए। इसके अलावा 6 एचएएस को अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। आईएएस नवीन तंवर अब कांगड़ा के एसडीएम होंगे। इससे पहले वह चंबा में तैनात थे। वहीं एसडीएम कांगड़ा अरुण कुमार को अब एसडीएम चंबा लगाया गया है।

एडीएम मंडी राजीव कुमार को अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है। एडीएम पूह जिला किन्नौर अश्वनी कुमार को उनके स्थान पर मंडी भेजा गया है। गगरेट के एसडीएम विनय मोदी को अब इंदौरा का एसडीएम तैनात किया गया है। हमीरपुर के एसडीएम डॉ चिरंजी लाल को देहरा का एसडीएम लगाया गया है। आरटीओ शिमला दिले राम अब को ऑपरेटिव सोसायटी के अतिरिक्त रजिस्ट्रार होंगे। डीसी कांगड़ा के असिस्टेंट कमिशनर डॉ मदन कुमार को एसडीएम अंब लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री ने हिमाचल का महा क्विज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया
Next post हिमाचल न्यूज़ बुलेटिन 12 मई
Close