जयराम सरकार ने बदले 49 HAS और एक IAS
- आईएएस नवीन तंवर को कांगड़ा एसडीएम लगाया गया
शिमला। हिमाचल सरकार ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जयराम सरकार ने प्रदेश में तबादलों के बैन के बीच ही आज 49 एचएएस और एक आईएएस अधिकारी के तबादला आदेश जारी कर दिए। इसके अलावा 6 एचएएस को अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। आईएएस नवीन तंवर अब कांगड़ा के एसडीएम होंगे। इससे पहले वह चंबा में तैनात थे। वहीं एसडीएम कांगड़ा अरुण कुमार को अब एसडीएम चंबा लगाया गया है।
एडीएम मंडी राजीव कुमार को अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है। एडीएम पूह जिला किन्नौर अश्वनी कुमार को उनके स्थान पर मंडी भेजा गया है। गगरेट के एसडीएम विनय मोदी को अब इंदौरा का एसडीएम तैनात किया गया है। हमीरपुर के एसडीएम डॉ चिरंजी लाल को देहरा का एसडीएम लगाया गया है। आरटीओ शिमला दिले राम अब को ऑपरेटिव सोसायटी के अतिरिक्त रजिस्ट्रार होंगे। डीसी कांगड़ा के असिस्टेंट कमिशनर डॉ मदन कुमार को एसडीएम अंब लगाया गया है।