Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचल: कर्मियों ने मांगे छठे वेतनमान के लाभ, सरकार को 21 दिन का दिया अल्टीमेटम

Spread the love
कहा-मांगे नहीं मानी तो होगा महाधरना, एक दिन की हड़ताल पर जाएंगे परिवहन कर्मचारी
शिमला। हिमाचल में एचआरटीसी कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है। लंबे समय से यह कर्मचारी छठे वेतन आयोग के अलावा अपनी अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। बावजूद इसके सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है, लेकिन अब इन कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी के साथ अल्टीमेटम भी दे दिया है। एचआरटीसी कर्मियों ने सोमवार को शिमला में गेट मीटिंग की व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिवहन मजदूर महासंघ ने सरकार को 21 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नही मानी गई, तो शिमला में महाधरना किया जाएगा।वहीं, परिवहन मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री शुभाष वर्मा ने बताया कि सभी विभागों को छठे वेतन आयोग का लाभ मिलना शुरू हो गया है, लेकिन एचआरटीसी कर्मी अभी भी इससे वंचित हैं। चालकों-परिचालकों का 28 माह का रात्रि भत्ता परिवहन निगम ने अभी तक जारी नहीं किया गया। जिसे जल्द जारी किया जाए। वहीं, परिचालकों को 3200 ग्रेड पे जारी किया जाए। आउटसोर्स कर्मचारियों को रेगूलर किया जाए। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की बसें काफी खस्ताहाल में चलाई जा रही है। जिससे जनता की जान खतरे में रहती हैं। उन्होंने एचआरटीसी के बेड़े में 100 नई बसों को शामिल करने की मांग की है। महासंघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार इन मांगों को नही मानती है तो धरने के साथ कर्मी एक दिन की हड़ताल जाएपर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल: सरकारी स्कूलों को मिले 1037 रेगुलर टीजीटी, जारी की अधिसूचना
Next post मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से भेंट की
Close