छोटा शिमला में वार्ड के विकास कार्यों को गति दी जाए : संजीव चौहान

स्थानीय पार्षद ने वार्ड की समस्त जनता को आश्वस्त किया कि जल्द ही लोगों को यहां लगने वाले जाम से निजात मिलने वाली है। स्मार्ट सिटी के तहत यहां एक कार पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए भूमि का चयन कर दिया गया है। इस कार पार्किंग में लगभग 1 करोड़ की पार्षद ने यह भी बताया कि छोटा शिमला में जो मन्दिर परिसर की दुकानें दूसरी जगह स्थानांतरित हुई है वह भी दूसरी जगह जल्द शिफ्ट कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्ट्रावरी हिल्स, साधना घाटी, छोटा शिमला, गोरखू लॉज एवं अन्य स्थानों पर जो भी कार्य प्रगति पर हैं, उन कार्यों को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा और जनता को समर्पित किया जाएगा।