नगरोटा से शिमला आ रही एचआरटीसी बस हादसे का शिकार
- हादसे के घायलों को आईजीएमसी उपचार के लिए लाया गया
शिमला। उपनगर टूटू में एक सड़क हादसा हुआ है । यहां पर नगरोटा बगवां से शिमला आर रही एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे का पता चलते ही लोग व बचाव टीमें मौके पर पहुंची । हादसे के घायलों को आईजीएमसी उपचार के लिए लाया गया है।
जानकारी के अनुसार नगरोटा बगवां से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस टूटू में हीरा नगर के पास एक खाई में गिर गई है। इस हादसे में बस में सवार 20-23 लोगों को चोटे आई हैं। उनको उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया है। दो लोग अभी बस में फंसे हुए हैं उनको निकालने के प्रयास जारी है। प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर रहा है। हादसे के कारणों का पता नहीं लग सका है।