सीएस बदलने पर सीएम जयराम ठाकुर बोले- जितने भी मुख्य सचिव रहे, उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोई भी हमेशा के लिए किसी पद पर नहीं रहता। इससे किसी को भी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मीडिया से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि वीसी फारका पुरानी सरकार में थे, जाहिर है जब सरकार बदलती है तो अधिकारी भी बदलते हैं। इसके बाद मौजूदा सरकार में जितने भी मुख्य सचिव रहे है। उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा। उन्हें किसी से भी कोई नाराजगी नहीं है। प्रशासनिक फेरबदल समय-समय पर किया जाता है, इसमें कोई खास बात नहीं है। इन में कई अपना कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत हुए और कुछ को भविष्य में बेहतर अवसर भी मिले। जाहिर है गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राम सुभाग सिंह ने मुख्य सचिव का पद छोड़ दिया था । इसके बाद देर रात हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से आरडी धीमान को मुख्य सचिव पद पर नियुक्त किया गया।तीन वरिष्ठ अफसरों को प्रदेश सरकार की ओर से प्रधान सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है। आरडी धीमान दिसंबर 2022 में अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे।
बागवानों के मुद्दे को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों को राहत देने का काम कर रही है। सरकार बागवानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में जो बढ़ोतरी हुई है, उससे भी बागवानों को राहत दी गई है। सरकार एचपीएमसी की तरफ से 6 फ़ीसदी जीएसटी का वहन करेगी। उन्होंने कहा कि बागवानों को जो भी समस्याएं आ रही हैं, सरकार उन्हें सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।