हिमाचल के छात्र ने जयपुर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फंदा लगा की आत्महत्या
शिमला। हिमाचल के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगा कर जान दे दी। मूल रूप से हिमाचल के रहने वाला 22 वर्षीय अमन बरागटा जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र था। अमन के आत्महत्या का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार अमन बरागटा का शव आज सुबह कॉलेज के कोठारी छात्रावास के उसके कमरे में पंखे से लटका मिला।
ऐसा प्रतीत होता है कि छात्र ने बीती रात आत्महत्या की है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है। अमन के परिजनों को सूचना दी गई है।
पुलिस के अनुसार देर रात 11:30 बजे तक अमन अपने दोस्तों के साथ था और बाद में अपने कमरे में जाकर सो गया था। अमन का रूममेट कल रात हॉस्टल में नहीं था। शनिवार सुबह जब अमन अपने रूम से बाहर नहीं आया तो हॉस्टल में रहने वाले अन्य साथियों ने उसको कई बार फोन किया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद साथियों ने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो अमन चद्दर का फंदा बनाकर पंखे से लटका हुआ दिखाई दिया। इसके बाद हॉस्टल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई।