तीन अक्तूबर तक साफ रहेगा मौसम
तीन अक्तूबर तक साफ रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में अब आने वाले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा। प्रदेश में तीन अक्तूबर तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में मानसून सीजन अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका हैं। प्रदेश में आने वाले तीन दिनों तक धूप खिली रहेगी। मानसून सीजन के दौरान अब तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 413 पहुंच चुका हैं, वहीं 17 लोग लापता हैं और 741 घायल हुए हैं। बारिश से बंद 101 सडक़ें अभी भी बहाल नहीं हो पाई हैं। इनमें से तीन चंबा, 14 कांगड़ा, आठ कुल्लू, एक लाहुल-स्पीति, 55 शिमला, 19 सिरमौर और एक सोलन जिला में बंद हैं। वहीं, प्रदेश में दस बिजली के ट्रांसफार्मर भी अभी ठप हैं। हिमाचल प्रदेश से मानसून से लौटने की सामान्य तिथि 22 से 25 सितंबर हैं, लेकिन इस बार हिमाचल प्रदेश से मानसून एक हफ्ता देरी से लौटा हैं।