सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ने नेरचौक गांधी नर्सिंग कॉलेज में पदों के सृजन पर मुख्यमंत्री का आभार जताया
सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ने नेरचौक गांधी नर्सिंग कॉलेज में पदों के सृजन पर मुख्यमंत्री का आभार जताया
जयराम ने दिलाया भरोसा संशोधित होंगे आर एण्ड पी रूल्सव बहाल होगा वीपी पद
,,,सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन व टी एन ए आई संघ ने मुख्यमंत्री से मिलकर नेरचौक मेडिकल कॉलेज स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज में टीचिंग फैकल्टी के लिए 5 नए पदों को स्वीकृत व उन्हें भरने के लिए मंत्रिमंडल में अनुमति देने पर आभार जताया है। प्रतिनिधिमंडल में सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की टीचिंग एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुनीता वर्मा, महासचिव सीमा बरागटा, मुख्य सलाहकार डॉ संतोष मांटा,सह सलाहकार डॉ किरण धर्मा एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रभा कश्यप के अतिरिक्त एच पी टी एन ए आई की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति वालिया महासचिव मनोरमा एवं कल्पना रचाईक शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि दोनों शिमला व मंडी नर्सिंग कॉलेज में में गुणवत्ता को और बेहतर बनाएंगे और सरकार द्वारा मंडी नर्सिंग कॉलेज में दिए गए प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व लेक्चरर के पदों को भरने से विषय पढ़ाने में सुगमता होगी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही आर एण्ड पी रूलस और अबैंस में डाली गई एसोसिएट प्रोफेसर की पोस्ट को भी बहाल किया जाएगा ताकि सरकार द्वारा सृजित किए गए पदों को इस साल आरंभ होने वाले बैच से पहले भरा जा सके। प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सेजल , प्रदेश सरकार में प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा से भी मुलाकात की व उनका भी आभार जताया। स्वास्थ्य मंत्री व प्रधान सचिव स्वास्थ्य ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही इन पदों को भरने के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन किया जाएगा व सिस्टर निवेदिता गवर्नमेंट कॉलेज की वाईस प्रिंसिपल के पद को फिर से बहाल किया जाएगा ताकि कॉलेज की प्रतिष्ठा व कॉलेज की शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर किया जा सके । उन्होंने सघं को भरोसा दिया कि सभी पदों पर एक साथ पदोन्नति की जाएगी । जिससे अध्यापकों में रोष ना हो।