प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल विभाग की एक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित हुई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल विभाग की एक बैठक आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त ने विशेष तौर पर शिरकत करते हुए विभाग के अधिवक्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिये कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद उन्हें उचित मान सम्मान दिया जाएगा।
लीगल विभाग के अध्यक्ष आई .एन. महेता ने बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग करते हुए विधानसभा चुनावों में भी टिकट देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लीगल विभाग के सदस्य को पार्टी जो भी जिम्मेदारी देती है उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी जिम्मेदारी उनके सदस्यों को दी जाती है उसे वह पूरी ईमानदारी से पूरा करेंगे।
इस दौरान लीगल विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने लीगल विभाग के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि लीगल विभाग प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपनी सहभागिता के लिये पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लीगल विभाग के सभी पदाधिकारियों को उनका दायित्व सौंप दिया जाएगा।
इस दौरान बैठक में लीगल विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।