प्रैस क्लब शिमला में आवश्यक मरम्मत कार्य करवाया जाएगा जल्द: सुभासीष पंडा
शतंरज में राकेश विजेता व कैरम सिंगल में संजू बने विजेता
कैरम डबल राजीव व संजू विजेता, राजेश व अम्बादत्त रहे उप विजेता
प्रैस क्लब शिमला में आवश्यक मरम्मत कार्य करवाया जाएगा जल्द: सुभासीष पंडा
शिमला,20 सितम्बर (ब्यूरो): प्रैस क्लब ऑफ शिमला की ओर से आयोजित दो दिवसीय शतरंज व कैरम एकल व युगल प्रतियोगिता का समापन हो गया। शतरंज के रोमांचक मुकाबले में राकेश शर्मा विजेता व सुभाष उपविजेता रहे। इसी तरह कैरम के भी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिसमें एकल कैरम प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र कुमार(संजू) ने बाजी मारी। वहीं फोटोग्राफर नरेश कुमार उप विजेता रहे। इसी तरह युगल कैरम प्रतियोगिता में राजीव व संजू ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की और पहला स्थान हासिल किया। वहीं युगल प्रतियोगिता में राजेश कौंडल व अम्बादत्त शर्मा उपविजेता रहे। इसके अतिरिक्त महिला कैरम प्रतियोगिता में रेशमा कश्यप विजेता रही। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यमंत्री व सूचना एवं जन संपर्क विभाग के प्रधान सचिव सुभासीष पंडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने प्रैस क्लब द्वारा आयाजित प्रतियोगिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रैस क्लब आप शिमला सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्यों में भी अग्रणी है। इस अवसर पर उन्होंने पदमदेव कांम्लेक्स में संचालित प्रैस क्लब के वर्तमान हालात का भी जायजा लिया और प्रैस क्लब आफ शिमला की इंडोर गेम्स प्रतियोगिता कसुभासीष पंडा ने कैरम में हाथ आजमाया। इस मौके पर उन्होंने प्रैस क्लब आफ शिमला के पदमदेव कांपलेक्स में पानी के रिसाव और अन्य मरम्मत कार्य को जल्द करवाने का आश्वासन दिया, साथ ही प्रैस क्लब के नए भवन और विस्तार को लेकर हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रैस क्लब सचिव विजय खाची, उपाध्यक्ष विमल शर्मा, कोषाध्यक्ष यादवेंद शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अम्बादत्त शर्मा, नरेश कुमार, सुमित, रेशमा कश्यप, रविंद्र जस्टा आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन: