शिमला ग्रामीण विकासखंड बसंतपुर की ग्राम पंचायत रियोग (हिऊं) में 73 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व आयुष मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने आज शिमला ग्रामीण विकासखंड बसंतपुर की ग्राम पंचायत रियोग (हिऊं) में 73 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास तथा 48 लाख रुपए से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र हिमरी का लोकार्पण किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए स्वर्णिम काल रहा है। आज पूरे प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि गत साढ़े 4 वर्षों में जयराम सरकार के नेतृत्व वाली सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगभग 1800 डॉक्टरों की भर्ती की गई है जो इससे पूर्व इतनी बड़ी संख्या में कभी नहीं हुई थी। इसके अतिरिक्त 300 डॉक्टरों की भर्ती इसी माह पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग में लगभग 200 डॉक्टर को भरे जाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टरों के सिर्फ दो पद खाली हैं, जिसे जल्द ही भर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश और समाज की आवश्यकता है उनके कुशल नेतृत्व के कारण ही पूरे देश में वैक्सीनेशन के दोनों डोज का कार्य पूर्ण किया गया, साथ ही वैक्सीनेशन कार्य में हिमाचल प्रदेश दोनों डोज लगाने में अव्वल रहा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सामाजिक कल्याण के रूप में जाने जा रहे हैं, जिन्होंने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए नई-नई योजनाओं लाई और उनके माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु 80 वर्ष से घटाकर अब 60 वर्ष की गई है, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो रही है।ग्रहणी सुविधा योजना के अंतर्गत हर घर आज धुआं मुक्त हो रहा है। हिमकेयर योजना के अंतर्गत लोगों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अनेकों योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग का उत्थान हो रहा है।
उन्होंने हिऊं सराय भवन के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने का वादा किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य मांगों को पूर्ण करने का भी आश्वासन दिया।कार्यक्रम में अध्यक्ष कैलाश फेडरेशन एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मेहता, पूर्व प्रत्याशी शिमला ग्रामीण डॉ प्रमोद शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, पंचायत प्रधान परसराम, उपप्रधान पवन ठाकुर, बीडीसी सदस्य लोक चंद, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष हुकमचंद, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पारुल शर्मा, महामंत्री यशपाल, अधिशाषी अभियंता हिमुडा राजेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी बसंतपुर राजेश्वर भाटिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश चंदेल, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ पवन कुमार जैरथ, एसडीओ नवीन कौंडल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।