भाजपा राज में प्रदेश में कानून व्यवस्था दाव पर, युवाओं का भविष्या खतरे में जांच के नाम पर सरकार के हाथ खड़े
भाजपा राज में प्रदेश में कानून व्यवस्था दाव पर, युवाओं का भविष्या खतरे में जांच के नाम पर सरकार के हाथ खड़े मोनिता चौहान मीडिया पैनलिस्ट खशधार वार्ड से ज़िला परिषद
हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयीहै मुख्यमंत्री जयराम जी कहते हैं हिमाचल में राम राज्य हैं, मगर दिन दिहाड़े युवा की गोली मारकर हत्या कर दी जाती यह राम राज्य नहीं लंका नरेश का राज्य हैं।ना प्रशासन ना कोई डर हैं ना पुलिस का,1500 प्रदेश में दुष्कर्मी के मामले हों चुके हैं।लेकिन सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही है।6 माह पहले IGMC शिमला से 4000 मॉर्फ़ीन के इंजेक्शन ग़ायब पाए गये थे आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी।सरकार की सह में नशाखोरी को बढ़ावा मिल रहा है।लगभग 6 माह पहले इंदिरा गांधी मेडिकल शिमला से मॉर्फ़ीन के लगभग 4000 इंजेक्शन ग़ायब हो गये थे ये इंजेक्शन सरकारी सप्लाई में ही आते हैं।इस मामले में सरकार ने IGMC के MS डाक्टर जानकराज को जाँच अधिकारी नियुक्त कर जाँच बिठायी थी लेकिन आज तक को कार्यवाही नहीं हो पाई और जाँच अधिकारी सरकार को अपना इस्तीफ़ा सौंपकर अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।उससे सरकार की मंसा साफ़ ज़ाहिर होती है।