Advertisement Section
Header AD Image

Himachal/VIP नंबर HP 99-9999 फिर सुर्खियों में आया, जानिए इस बार कितने की लगी बोली……

Spread the love

हिमाचल सरकार की वीवीआईपी नंबर पॉलिसी ने एक बार फिर सरकार की तिजोरी भरी है। रविवार को कोटखाई में वाहनों के रजिस्ट्रेशन के दौरान पहले भी सुर्खियों में रहा वीवीआईपी नंबर एचपी99-9999 इस बार 29 लाख 92 हजार रुपये में बिका। इसके लिए कोटखाई इंद्र काल्टा ने अधिकतम बोली लगाई है। इसके बाद दयाल स्वीट्स ऊना के मालिक का नंबर आता है, जिन्होंने 50 हजार रुपये की बोली लगाई है। ऑनलाइन बोली रविवार को बंद हो गई है। अब सोमवार को जीतने वाले का नाम सामने आएगा।

कोटखाई उपमंडल के वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए पिछली बार ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से स्कूटी के लिए एक करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 की बोली लगी थी। लेकिन बाद में किसी भी बोली लगाने वाले ने रकम जमा नहीं की। इसके बाद ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने नियम बदले और बोलीदाता को 30 प्रतिशत राशि बोली लगाने से पहला जमा करने का नियम बना दिया। ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सोमवार को ऑफिस खुलने के बाद बाकी की जानकारी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Ajj ka Rashifal/आज का राशिफल 19 जून 2023 :- मेष, मिथुन, सिंह और कन्या को आज लाभ ही लाभ,तुला, धनु, मकर को सुख मिलेगा, कुंभ, मीन सावधान रहें, वृश्चिक संकट में रहेंगे जानिए आज का राशिफल कैसा रहेगा।……
Next post हिमाचल के कुल्लू जिला की तीर्थन नदी में बही बेंगलुरु की पर्यटक महिला , लापता…….
Close